- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी में रफ्तार का कहर: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, एक गंभीर घायल
बाराबंकी में रफ्तार का कहर: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, एक गंभीर घायल
बाराबंकी। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों ने तीन लोगों की जान ले ली, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसों के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और संबंधित गांवों में शोक की लहर दौड़ गई।
रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल किशुनपुर निवासी पिंटू उर्फ रामप्रताप (48) की इलाज के दौरान लखनऊ के लोहिया अस्पताल में मौत हो गई। गुरुवार देर शाम शव गांव पहुंचा, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार, पिंटू रामनगर–फतेहपुर मार्ग से घर लौट रहे थे, तभी गांव की ओर मुड़ते समय सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में भैंसुरिया निवासी मोहम्मद आजाद (30) भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में जारी है। पिंटू अपने परिवार के एकमात्र सहारे थे, उनकी मौत से गांव में शोक व्याप्त है।
कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज स्थित लखनऊ–महमूदाबाद मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में बड्डूपुर क्षेत्र के बुढ़ाना गांव निवासी मिनहाज (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघटेर पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मिनहाज ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और दुर्घटनाओं के कारणों की जांच की जा रही है।
