- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: चालक की मौत मामले में नया मोड़, मां ने लगाया हत्या का आरोप
Ballia News: चालक की मौत मामले में नया मोड़, मां ने लगाया हत्या का आरोप

बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कारो गांव निवासी पिकअप चालक राजकुमार की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेखहां गांव में गुरुवार सुबह भैंस लादने के बाद रस्सी बांधते समय असंतुलित होकर सड़क पर गिरने से हुई मौत को लेकर अब मृतक की मां ने गाड़ी मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है।
परिवार के लोग जब दोपहर 12 बजे रसड़ा अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि राजकुमार का शव पहले से ही प्लास्टिक के बैग में पैक कर रखा गया था। यह देखकर परिजन स्तब्ध रह गए। आरोप है कि पुलिस बिना किसी जानकारी के शव को बलिया पोस्टमार्टम के लिए ले गई, जहां शव दो दिनों तक मोर्चरी में पड़ा रहा।
सावित्री ने बताया कि उन्होंने चितबड़ागांव और रसड़ा थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि गाड़ी मालिक ने उनके बेटे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की है और पुलिस मामले को दुर्घटना बताकर टाल रही है।