- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Lohri Festival : बाराबंकी में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व, भांगड़ा–गिद्दा पर झूमे लोग
Lohri Festival : बाराबंकी में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व, भांगड़ा–गिद्दा पर झूमे लोग
बाराबंकी। लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा और रामजानकी मंदिर में मंगलवार को पंजाबी व सिख समाज ने लोहड़ी का पर्व पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ मनाया। सुबह से ही पर्व की रौनक देखने को मिली, जो देर रात तक बनी रही।

गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में हजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह द्वारा कीर्तन-भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर केसरिया दूध का वितरण किया गया, जिसे संगत ने पंक्तिबद्ध होकर ग्रहण किया।
वहीं, रामजानकी मंदिर में पंडित सोनू तिवारी ने श्रीराम भगवान का विधिवत पूजन कराया। श्रद्धालुओं ने कीर्तन-भजन में भाग लिया। शाम के समय लाजपत नगर में लोहड़ी जलाकर पूजा-अर्चना की गई और तिल, गुड़, मूंगफली व रेवड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।

महिलाओं और बच्चों ने लोहड़ी की अग्नि की परिक्रमा कर तिल, रेवड़ी और मूंगफली अर्पित की। जिन परिवारों में इस वर्ष विवाह या संतान जन्म हुआ, वहां विशेष उत्साह और उल्लास देखने को मिला।
इस अवसर पर सरदार चरणजीत सिंह, प्रधान भूपेंद्र सिंह, अनिल अग्रवाल, विनोद गाबा, राजदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, राकेश उप्पल, तनप्रीत सिंह, मालकीत सिंह, तनमीत सिंह, अरुण अग्रवाल, करण पुरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
