- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- Barabanki News: डांस को लेकर हुए विवाद में बाराती की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
Barabanki News: डांस को लेकर हुए विवाद में बाराती की पीट-पीटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

Barabanki News: बाराबंकी जनपद के पेचरुआ गांव निवासी कबीर दास के बेटे रामसेवक की बारात शनिवार रात भिखरा गांव गई थी। रात लगभग डेढ़ बजे द्वाराचार की रस्म पूरी होने के बाद बारात में शामिल पेचरुआ गांव के गोकुल रावत (21) का कुछ बारातियों से डांस को लेकर विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ी कि आरोपियों ने पास ही रखी लकड़ी की बल्ली से गोकुल पर हमला कर दिया। भीड़भाड़ और अफरा-तफरी के बीच गोकुल को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह मरणासन्न अवस्था में वहीं गिर पड़ा।
गोकुल की मौत की खबर सुबह पेचरुआ गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार सुबह एक आरोपी का घर घेर लिया, लेकिन समय रहते पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। मृतक के परिजनों का कहना है कि गोकुल को बचाने में उसके चाचा श्याम बाबू व गांव के सर्वेश और सुरेश रावत भी घायल हो गए। गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फांसी पर लटकी मिली विवाहिता और किशोरी की लाश, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के लोढ़ेमऊ मजरे डेरेराजा गांव में रविवार सुबह 25 वर्षीय विवाहिता सीमा का शव घर के कमरे में छत के हुक से साड़ी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि जब सीमा सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर देखा गया। अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता मुसई का आरोप है कि बेटी की गला दबाकर हत्या की गई और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार रात बेटी ने फोन पर पति शिवकुमार से विवाद की जानकारी दी थी और मायके आने की बात कही थी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दूसरी घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के प्रतापगंज गांव की है, जहां रविवार तड़के 14 वर्षीय किशोरी गुल्फ्शां ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त वह अपने छोटे भाई के साथ घर पर अकेली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।