बलरामपुर: चक्रवाती तूफान में मकान के नीचे दबकर महिला की मौत, कई अन्य घायल

बलरामपुर। बीते बुधवार मध्य रात्रि आए चक्रवातु तूफान में  मकान के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। दीवाल के नीचे फंसे 10 वर्षीय मासूम को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाला। बिजली के कई पोल टूट कर गिर गए। कई पेड़ भी टूट कर सड़क पर गिर गए।सैकड़ो गांव की बिजली गुल है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं। हल्की बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार गैंसडी क्षेत्र में आए चक्रवाती तूफान से भोजपुर थारू गांव में घर गिरने से 49 वर्षीय महिला बुधना की दबकर मौत हो गई। बुधना के पति पारस गंभीर रूप से घायल हो गए  हैं। जमगढ़वा गांव में दर्जनों सीमेंट व टीन के शेड  धराशाई हो गए। दिवाल गिरने से  10 वर्षीय बालक अमजद 30 मिनट दीवाल के नीचे दबा रहा घर वालों ने उसे सकुशल बाहर निकाला। दर्जनों लोग घर गिरने से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - गोंडा में प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत: युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, युवक का शव पेड़ से लटका मिला

63

घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवारों से मिलने मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी तुलसीपुर अभय सिंह ने दैवी आपदा के तहत सहायता राशि एवं गरीबो को आवास दिलाने का आश्वासन दिया। उपजिलाधिकारी ने घर घर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर राजस्व निरीक्षक तहव्वर अली,व हल्का लेखपाल कमलेश यादव को नुक्सान का आकलन करने का निर्देश देते हुए सभी पीड़ित परिवारों को दैवी आपदा निधि से शीघ्र सहायता राशि दिलाने की बात कही।इस अवसर पर नायब तहसीलदार शिवेन्द्र पटेल, लेखपाल विनय कुमार यादव, लेखपाल लल्लू यादव, आदि संबंधित अधिकारियों ने क्षति का आंकलन किया। बिजली के पोल व पेड़ टूटने से करीब 100 गांव की बिजली पूरी तरह से तप हो गई है।

गर्मी में लोग बिजली के लिए परेशान हैं। पेड़ गिरने से कई रास्तों पर घंटा आवागमन भी ठप रहा। बारिश का यह सिलसिला रात में करीब 2 घंटे तक रुक रुक कर पूरे जिले में जारी रहा।बलरामपुर नगर की बिजली भी कई घंटे गुल रही।उतरौला तहसील क्षेत्र में भी तेज हवा व बारिश के चलते लोग परेशान रहे।

53

किसानो में हर्ष की लहर

जिले में सीजन की पहली हल्की बारिश होने से किसानों में हर्ष व्याप्त है। बारिश से सूख रही गन्ने की फसल को संजीवनी मिली है। किसानों ने खरीफ की फसल की तैयारी तेज कर दी है। किसान रामतेज शिवकुमार  गोपाल व फारूक ने बताया कि यह बारिश सभी फसलों के लिए संजीवनी साबित हुई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

New Year 2026: नववर्ष की पूर्व संध्या के जश्न को तैयार नैनीताल, हुड़दंगियों पर सख्ती के निर्देश New Year 2026: नववर्ष की पूर्व संध्या के जश्न को तैयार नैनीताल, हुड़दंगियों पर सख्ती के निर्देश
नैनीताल। उत्तराखंड की मशहूर पर्यटक नगरी नैनीताल नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या और नए साल के स्वागत के लिए पूरी...
Budget 2026-27: आम लोगों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने एक्सपर्ट्स संग तय की रणनीति
उत्तराखंड में सुरंग के भीतर बड़ा हादसा: दो ट्रालियों की टक्कर, 100 से अधिक घायल
आज का राशिफल: 31 दिसंबर 2025 दिन नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक सोच लेकर आया है
सोनी सब के शो 'इत्ती सी खुशी' में गरिमा कौशल की ध्रुवी के रूप में एंट्री लाई उम्मीद की किरण; पर्सी कैफे को बचाने के लिए अन्विता के साथ मिलाया हाथ
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.