- Hindi News
- भारत
- New Year 2026: नववर्ष की पूर्व संध्या के जश्न को तैयार नैनीताल, हुड़दंगियों पर सख्ती के निर्देश
New Year 2026: नववर्ष की पूर्व संध्या के जश्न को तैयार नैनीताल, हुड़दंगियों पर सख्ती के निर्देश
नैनीताल। उत्तराखंड की मशहूर पर्यटक नगरी नैनीताल नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या और नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। जिला प्रशासन ने सरोवर नगरी को आकर्षक ढंग से सजाया है, वहीं पुलिस प्रशासन ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त इंतजाम किए हैं।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को भी कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन करने पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। जिले की सीमाओं, बैरियरों और पिकेट्स पर सघन जांच के आदेश दिए गए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी, जिला और सिटी कंट्रोल रूम की टीमें 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगी।
उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मोबाइल पुलिस पार्टियों की तैनाती की गई है, जिन्हें त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं हल्द्वानी में भी नववर्ष के मद्देनज़र विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने बताया कि जिन होटल और निजी संस्थानों ने एक दिन के लिए शराब का लाइसेंस लिया है, उन्हें सभी सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा।
इन होटलों और संस्थानों को पर्याप्त सशस्त्र सुरक्षा गार्ड तैनात करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, नैनीताल शहर में वाहनों के प्रवेश को लेकर भी प्रतिबंध लागू किए गए हैं।
विशेष यातायात व्यवस्था
- मालरोड पर शाम 5 बजे से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
- भवाली से आने वाले वाहन बैंड नंबर-1, रूसी होते हुए बारापत्थर से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
- हल्द्वानी की ओर से आने वाला समस्त यातायात रूसी बाईपास से बारापत्थर होते हुए शहर में प्रवेश करेगा।
प्रशासन का कहना है कि इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य नववर्ष का जश्न सुरक्षित, शांतिपूर्ण और यादगार बनाना है।
