- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- गोंडा में प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत: युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, युवक का शव पेड़ से लटका मि...
गोंडा में प्रेमी युगल की दर्दनाक मौत: युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, युवक का शव पेड़ से लटका मिला
गोंडा। जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में बुधवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई। प्रेम-प्रसंग से जुड़े एक युवक और युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत रेलवे ट्रैक पर हुई, जबकि युवक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला।
बताया गया कि 21 दिसंबर को दोनों घर से चले गए थे, जिसके बाद युवती के पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 24 दिसंबर को दोनों को बरामद कर अदालत में पेश किया, जहां धारा 164 के तहत बयान दर्ज हुए। बयान में युवती ने युवक के साथ जाने की इच्छा जताई थी। इसके बाद दोनों को युवक की मां के सुपुर्द कर दिया गया। सुपुर्दगी के 24 घंटे के भीतर ही यह घटना हो गई।
मृतकों की पहचान बहराइच के विशेश्वरगंज क्षेत्र के गुलरिहा गांव निवासी लक्ष्मी मौर्या (20) और गोंडा के कौड़िया थाना क्षेत्र के बखरिहा झाला गांव निवासी नीरज मौर्या (25) के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवारों की असहमति, सामाजिक दबाव और विरोध के चलते दोनों मानसिक तनाव में थे।
परिजनों के अनुसार, नीरज इंटरमीडिएट तक पढ़ा था और मां के कार्यों में सहयोग करता था, जबकि लक्ष्मी बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी। दोनों के बीच लंबे समय से संबंध थे, लेकिन परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं था।
पुलिस ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
