- Hindi News
- भारत
- Budget 2026-27: आम लोगों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने एक्सपर्ट्स संग तय की रणनीति
Budget 2026-27: आम लोगों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने एक्सपर्ट्स संग तय की रणनीति
नई दिल्ली। आम बजट 2026-27 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ अहम बैठक की। बैठक का मुख्य फोकस रोजगार सृजन, आर्थिक विकास दर में तेजी और आम लोगों को राहत देने वाले उपायों पर रहा।
एक अधिकारी के अनुसार, बैठक में भारत की मौजूदा आर्थिक स्थिति, भविष्य की चुनौतियों और दीर्घकालिक विकास की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। खास तौर पर बजट में ऐसे प्रावधानों पर चर्चा हुई, जिनसे निजी निवेश को प्रोत्साहन, उद्योगों को मजबूती और नए रोजगार पैदा किए जा सकें।
चर्चा के दौरान उद्योग की जरूरतों के अनुरूप कौशल विकास पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, अमेरिकी टैरिफ विवाद से उपजी वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच निर्यात बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता मजबूत करने के उपायों पर भी मंथन हुआ।
बैठक में यह भी सहमति बनी कि राजमार्ग, बंदरगाह, रेलवे और बिजली परियोजनाओं जैसी बड़ी अवसंरचना योजनाओं में निवेश बढ़ाना जरूरी है, ताकि उच्च विकास दर बनाए रखी जा सके और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित हो। इसके अलावा कृषि, एमएसएमई, स्टार्टअप और अन्य क्षेत्रों के विकास को गति देने पर भी सुझाव दिए गए।
सामाजिक और आर्थिक समावेशन को बढ़ावा देने, समान विकास सुनिश्चित करने तथा आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। साथ ही राजकोषीय घाटा कम करने, कराधान से राजस्व जुटाने और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखने के उपायों पर भी गंभीरता से विचार किया गया।
कुल मिलाकर, बजट 2026-27 को विकास, रोजगार और आम जनता को राहत देने वाला बनाने की दिशा में सरकार ने रणनीतिक स्तर पर मंथन शुरू कर दिया है।
