बलिया में फंदे से झूला प्रेमिका का मोबाइल स्वीच ऑफ से आहत युवक

Ballia News : नगरा थाना क्षेत्र के डिहवां गांव में एक युवक फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया ? यह स्पष्ट नहीं है। पर चर्चा है कि प्रेमिका का मोबाइल स्वीच ऑफ होने से नाराज युवक ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि नवनीत कुमार सिंह (28) किसी दवा कंपनी में एमआर था। 31 दिसम्बर की रात दोस्तों के साथ पार्टी किया। उसके बाद रात में घर आया और अपने कमरे में चला गया। वह कमरे में ही फंदा बनाकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। चर्चा है कि नवनीत अपनी प्रेमिका से बात करना चाहा, लेकिन मोबाइल स्वीच आफ होने की वजह से बात नहीं हो सकी और वह मौत की राह चुन लिया। इस चर्चा में कितनी सच्चाई है ? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वैसे घटना को लेकर कई तरह की चर्चायें हैं।

यह भी पढ़े - करनैलगंज: ओवरलोड डबल डेकर बस पलटी, दर्जनभर यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.