- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता: बलिया में ट्रेंड कर रहीं उत्तर प्रदेश की टीमें, बीएसए ने बढ़ा...
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता: बलिया में ट्रेंड कर रहीं उत्तर प्रदेश की टीमें, बीएसए ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
बलिया। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित प्रदेशीय टीमों का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर इन दिनों बलिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। बीएसए कार्यालय परिसर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दक्ष प्रशिक्षकों के निर्देशन में यह शिविर संचालित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न मंडलों और जिलों से आए खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शिविर का निरीक्षण कर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, लाल जी, विशाल यादव, माधवेन्द्र पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव और अरविन्द कुमार भी मौजूद रहे। बीएसए ने विशेष रूप से कराटे और कलरीपायट्टु के खिलाड़ियों को पूरे मनोयोग से प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
फुटबॉल U-17 बालक टीम: 12 से 16 जनवरी तक हरियाणा के पानीपत में प्रतियोगिता
फुटबॉल U-19 बालिका टीम: 23 से 28 जनवरी तक मणिपुर के इंफाल पश्चिमी में मुकाबले
कराटे (U-17 व U-19 बालक-बालिका): 27 से 31 जनवरी 2026 तक महाराष्ट्र के बारामती में प्रतियोगिता
सभी टीमें राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान उत्तर प्रदेश से प्रतियोगिताओं के लिए प्रस्थान करेंगी।
प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में अरविन्द कुमार सिंह, जमील अहमद, दिलीप सैनी, अंजली शर्मा, सुमित झा, निक्की यादव, चन्द्र भानु सिंह, अनिल कन्नौजिया, अनिल मिश्रा, मोहम्मद वसीम, अभिषेक सहित अन्य प्रशिक्षक अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं।
बलिया में चल रहा यह शिविर न केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन को निखार रहा है, बल्कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को नई पहचान भी दिला रहा है।
