UP Police Bharti Exam : बलिया में निर्विघ्न एवं शुचितापूर्ण परीक्षा को लेकर सर्किल ऑफिसर व थाना प्रभारियों को एसपी ने किया ब्रीफ

Ballia News : पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने 17 व 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर जनपद के समस्त सर्किल ऑफिसर व थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि उक्त परीक्षा निर्विघ्न एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाय। अपने थाना क्षेत्र के ऐसे पूर्व के अभियुक्त, जो किसी प्रकार की परीक्षा संबंधी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहे हो, उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाय।

परीक्षा में लगे पुलिस बल को प्रॉपर ब्रीफ किया जाए तथा उन्हें समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना सुनिश्चित हो। सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्र के समस्त परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर ले। परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित हो। किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। परीक्षा से संबंधित सभी पुलिसकर्मी सतर्क रहें। उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड व उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए परीक्षा संबंधी संपूर्ण निर्देशों से अवगत कराते हुए एसपी द्वारा सभी को ब्रीफ किया गया।

यह भी पढ़े - Vaishno Devi Landslide : यूपी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.