बलिया में बुढ़वा शिव मंदिर समेत कई स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा, पांच शातिर गिरफ्तार

बलिया। सुखपुरा थाना पुलिस ने बुढ़वा शिव मंदिर सहित गडवार, मनियर और नगरा थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों का सफल खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का भारी मात्रा में सामान, नकदी, अवैध हथियार और नकबजनी के औजार बरामद किए हैं। यह कार्रवाई हरपुर स्थित करमपुर जाने वाली पुलिया के पास की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 4,210 रुपये नकद, सफेद मटमैले धातु का एक बिस्किट (वजन लगभग 241.6 ग्राम), एक जोड़ी पायल, तीन मोटर, दो टुल्लू पंप, दो गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, दो इन्वर्टर, दो बैटरी, नकबजनी में प्रयुक्त औजारों से भरा एक बोरा, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

यह भी पढ़े - बलिया में जरूरतमंदों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, 500 लोगों को बांटे गए कंबल

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को बुढ़वा शिव मंदिर के पुजारी द्वारा थाना सुखपुरा में तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया कि 4 जनवरी की रात मंदिर में स्थापित चांदी से पत्तर चढ़ा शिवलिंग, मां दुर्गा के गहने व श्रृंगार सामग्री चोरी कर ली गई, साथ ही शिवलिंग को क्षतिग्रस्त भी किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई थीं।

इसी क्रम में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान गुड्डू उर्फ करिया नट पुत्र गनगन नट उर्फ इब्राहीम (निवासी नकहरा, थाना गडवार), मोहम्मद अंसार पुत्र इसराइल (निवासी धनौती धुरा, थाना गडवार), पतरू नट पुत्र तुफानी नट (निवासी नकहरा, थाना गडवार), कयामुद्दीन उर्फ कयामू पुत्र नथुनी (निवासी सुखपुरा) और अरविंद राम पुत्र श्यामलाल (निवासी हथौड़ी, थाना गडवार) के रूप में हुई है।

बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 7/25 आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है। वहीं, चोरी के अन्य मामलों में संलिप्त रूदल नट और टेंगर नट अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। मुख्य आरोपी गुड्डू उर्फ करिया नट पर विभिन्न थानों में चोरी, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत 35 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कई संगीन मामलों में पूर्व से मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.