- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- TET की अनिवार्यता पर भड़का प्राथमिक शिक्षक संघ, बलिया में बनी आंदोलन की रणनीति
TET की अनिवार्यता पर भड़का प्राथमिक शिक्षक संघ, बलिया में बनी आंदोलन की रणनीति

बलिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया की बैठक मंगलवार को अध्यापक भवन में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की अनिवार्यता को लेकर जोरदार आक्रोश जताया गया। संघ ने स्पष्ट किया कि सरकार और न्यायालय द्वारा लिया गया यह निर्णय शिक्षकों के साथ अन्याय है। इसी के विरोध में धरना-प्रदर्शन, आंदोलन और सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की रणनीति बनाई गई।
पहले चरण के तहत 16 सितंबर को जिलाधिकारी बलिया के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद अक्टूबर माह में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार चरणबद्ध आंदोलन और दिल्ली में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
"नियम बनने के बाद लागू होता है" – जितेंद्र सिंह
जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी नियम-कानून पीछे की तिथि से लागू नहीं किया जा सकता। हमारे शिक्षक TET में बैठने के पात्र ही नहीं हैं, तो परीक्षा पास कैसे करेंगे? सरकार ने न्यायालय को भ्रमित कर दिया है। संघ इस आदेश को कानून के खिलाफ मानते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने साफ कहा – "करो या मरो की तर्ज पर संघर्ष किया जाएगा।"
बैठक में शामिल रहे ये पदाधिकारी
बैठक में अजय मिश्र, सुनील सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, सुशील कुमार, तुषार कान्त राय, शशि कान्त ओझा, अजीत पाण्डेय, अजय सिंह (द्वय), प्रवीण यादव, अशोक यादव, संगीता वर्मा, बलवंत सिंह, विनय यादव, सन्तोष सिंह, समरजीत बहादुर सिंह, सुरेश आजाद, ओम प्रकाश, प्रवीण ओझा, सतीश वर्मा, सैफुद्दीन अंसारी, कृष्ण कुमार सिंह, जय प्रकाश आदित्य यादव, नीरज सिंह, शक्ति कुमार मिश्र, अमरीश पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, विजय सिंह, ओम प्रकार राय, मोहन कान्त राय, देवेश सिंह, शत्रुघन यादव, अशोक पाण्डेय, गुरुनाम सिंह, सन्तोष तिवारी और सुशील कुमार चौबे मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने की और संचालन जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय ने किया।