UP : राशन कार्ड समस्या पर डीएम सख्त, समाधान दिवस पर लगा विशेष कैंप

गोंडा। जिले में राशन कार्ड की समस्याओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाई है। संपूर्ण समाधान दिवस पर विशेष कैंप का आयोजन कराया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपने आवेदन जमा किए।

लोगों का कहना है कि महीनों से पूर्ति कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बन पा रहा था। परेशान होकर कई लोग जिलाधिकारी के पास पहुंचे। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्ति विभाग को कैंप लगाने के निर्देश दिए। सोमवार को आयोजित कैंप में करीब तीन दर्जन से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: गाजीपुर में करंट लगने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

आवेदन करने वालों में मंजू देवी, गुड्डी देवी, सावित्री, कमला देवी सहित कई लोग शामिल रहे। लोगों को अब उम्मीद है कि डीएम के आदेश के बाद उन्हें जल्द ही राशन कार्ड मिल जाएगा।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शिव प्रकाश तिवारी ने बताया कि कैंप में प्राप्त सभी आवेदन की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है और जल्द ही लाभार्थियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक जुगल किशोर, संजय त्रिपाठी समेत विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.