- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- शाहजहांपुर : करंट से पिता-पुत्री की मौत, पिता को बचाने दौड़ी बेटी भी झुलसी
शाहजहांपुर : करंट से पिता-पुत्री की मौत, पिता को बचाने दौड़ी बेटी भी झुलसी

शाहजहांपुर। निगोही थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।
सूचना पर पहुंची विधि विज्ञान प्रयोगशाला टीम ने जांच कर सैंपल एकत्र किए। कार्यवाहक थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि मृतक रामऔतार की पत्नी गुड्डी का निधन एक वर्ष पहले ही हो चुका था। वे पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके दो बेटे अवधेश व अमरजीत और दो बेटियां थीं, जिनमें से एक बेटी किरन की मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी की शादी हो चुकी है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष अवस्थी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।