बलिया की शिक्षिका मोनिका शर्मा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित, बधाइयों का तांता

बलिया। जनपद का नाम रोशन करते हुए कंपोजिट विद्यालय बिडहरा तिरनई खिजिरपुर, सीयर बलिया की सहायक अध्यापिका मोनिका शर्मा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने टीएलएम (Teaching Learning Materials) निर्माण एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं।

यह प्रतियोगिता 9 सितंबर 2025 को डायट पकवाइनर रसड़ा, बलिया में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में कुल 72 शिक्षकों ने भाग लिया, लेकिन मोनिका शर्मा ने संख्यात्मक ज्ञान एवं शून्य निवेश पर आधारित टीएलएम प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल को प्रभावित कर सबको पीछे छोड़ दिया। उन्हें सम्मान स्वरूप डायट प्राचार्य शिवम पाण्डेय ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश के 15.6 लाख लोगों की सेहत का भरोसा बना मणिपालसिग्ना, तीन सालों में 119 करोड़ रुपए के क्लेम्स का भुगतान किया

मोनिका शर्मा अपने विद्यालय में अनुशासनप्रिय, मेहनती, नवाचारी और रचनात्मक शिक्षिका के रूप में जानी जाती हैं। वे बच्चों को सरल, रोचक और प्रयोगात्मक तरीके से पढ़ाने में विश्वास रखती हैं। बच्चों के बीच वे सिर्फ प्रिय अध्यापिका ही नहीं, बल्कि मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत भी हैं। उनकी यह उपलब्धि पूरे सीयर ब्लॉक और बलिया जिले के लिए गौरव का क्षण है।

इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी सुनील चौबे, केआरपी नन्द लाल शर्मा, विनोद कुमार मौर्या, कृष्णा नन्द सिंह, देवेंद्र वर्मा, एआरपी राकेश वर्मा, जितेंद्र वर्मा, तथा शिक्षिका कुशुमलता गुप्ता और मीना यादव सहित विद्यालय परिवार ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.