लखीमपुर खीरी : तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हवा में उछला बाइक सवार निरीक्षक, CCTV में कैद हुई घटना

लखीमपुर खीरी। मंगलवार सुबह महिला थाना गेट के सामने हुए दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार कार ने बुलेट सवार खांडसारी निरीक्षक रविंद्र कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह बाइक से उछलकर करीब तीन फुट ऊपर हवा में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा सुबह लगभग 11 बजे हुआ। निरीक्षक नौरंगाबाद चौराहा से सौजन्या चौराहा की ओर जा रहे थे कि अचानक सिकटिहा रोड से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े - बलिया में बड़ा फर्जीवाड़ा : नीट-यूजी प्रवेश परीक्षा में 11 छात्रों के फर्जी प्रमाण पत्र पकड़े गए

घायल निरीक्षक को महिला थाना प्रभारी शिल्पी शुक्ला ने तुरंत सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिन्हें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

हादसे के बाद थाना परिसर और आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात सामान्य कराया। डॉक्टरों के अनुसार निरीक्षक की स्थिति नाजुक है। पुलिस ने कहा कि फरार चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.