Ballia News: चोरी की 4 बाइक, तमंचा और कारतूस के साथ तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

बलिया। दोकटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की चार बाइक, एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुशील पासवान पुत्र रमेश पासवान निवासी कवलेन पाण्डेय का टोला (थाना रेवती), सिन्टू यादव पुत्र सुमन यादव निवासी परसिया (थाना रेवती) और आदित्य कुमार पुत्र स्व. हंस पासवान निवासी कवलेन पाण्डेय का टोला (थाना रेवती) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े - बलिया : स्वास्थ्य विभाग में 15 नवनियुक्त बाबुओं को मिला नियुक्ति पत्र

मामला तब सामने आया जब 8 सितंबर 2025 को एक व्यक्ति ने दोकटी थाने में तहरीर दी कि उसके भाई की मोटरसाइकिल 4 सितंबर को भुआल छपरा चट्टी से चोरी हो गई थी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान थानाध्यक्ष दोकटी अनुपम जायसवाल, उपनिरीक्षक आशुतोष मध्देशिया और थानाध्यक्ष रेवती संजय कुमार मिश्रा अपनी टीमों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कृष्णानगर तिराहा से तीनों अभियुक्तों को धर दबोचा।

पुलिस ने बताया कि बरामदगी और गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.