संभल में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से तीन किशोरों की मौत

संभल। जनपद संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, रिहान (17), अरमान (15) और हसनैन (16) मोटरसाइकिल (नं. DL 5 SAL 6772) से गुन्नौर से जुनावई की ओर जा रहे थे। ग्राम जुलेपुरा के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (नं. UP 14 AT 8341) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े - बलिया : 15 नवनियुक्त अनुदेशकों को मिला नियुक्ति पत्र, उत्साह और संकल्प से भरा समारोह

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक रिहान कस्बा रजपुरा, संभल का रहने वाला था, जबकि अरमान और हसनैन बदायूं जिले के ग्राम नदाल के निवासी थे।

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.