- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बराइच गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप, छह पर मुकदमा दर्ज
बराइच गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप, छह पर मुकदमा दर्ज
बलिया (बैरिया)। जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के बराइच गांव में शनिवार की रात नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतका के भाई पंडित माली ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनके मुताबिक पति रविंद्र सैनी, जेठ धर्मेंद्र, जेठानी पूनम, देवर सत्येंद्र समेत सास-ससुर ने मिलकर उसकी बहन की हत्या की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे सीओ रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता व तहसीलदार अजीत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
आठ माह पहले हुई थी शादी
अवैध संबंध और गर्भपात का आरोप
मृतका के भाई पंडित माली ने आरोप लगाया कि बहनोई रविंद्र का अपनी भाभी पूनम से अवैध संबंध था। इसी वजह से तीन माह के गर्भ में ही निशा का जबरन गर्भपात करा दिया गया। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा फ्रिज, वाशिंग मशीन और अंगूठी की मांग को लेकर निशा को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा।

विदाई में देना पड़ा फ्रिज
लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर निशा अपने भाई को बुलाकर मायके चली आई थी। शिकायत दर्ज होने के बावजूद 16 नवंबर 2025 को जब उसकी विदाई कराई गई, तो ससुराल पक्ष की मांग पर फ्रिज भी देकर भेजा गया तथा बाकी सामान जल्द देने का आश्वासन दिया गया।
रात में मिली मौत की खबर, शरीर पर मिले चोट के निशान
शुक्रवार/शनिवार की आधी रात करीब डेढ़ बजे परिजनों को सूचना मिली कि निशा की मौत हो गई है। जब भाई पंडित माली मौके पर पहुंचे तो निशा के शरीर पर चोट और मारपीट के कई निशान दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी दुर्गेश गौड़ ने मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।
नैहर में मचा कोहराम
निशा की मौत की खबर मिलते ही मायके सोनबरसा में कोहराम मच गया। मृतका की मां पुत्री को याद कर बार-बार अचेत हो जा रही है। पिता राजेंद्र सैनी ने दहेज लोभियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
