- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में पुलिस का विशेष अभियान : 8876 वाहनों का चालान, 240 सीज, ₹1.18 करोड़ से अधिक जुर्माना
बलिया में पुलिस का विशेष अभियान : 8876 वाहनों का चालान, 240 सीज, ₹1.18 करोड़ से अधिक जुर्माना
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बलिया तथा क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस की 65 टीमों ने 20 से 22 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय अभियान चलाकर अवैध वाहनों एवं बस/टेम्पों स्टैण्डों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की। यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा 8876 वाहनों का चालान कर 240 वाहनों को सीज करते हुए एक करोड़ अट्ठारह लाख अट्ठानबे हजार एक सौ का जुर्माना लगाकर कार्यवाही किया।
116 बसों तथा 589 अवैध टेम्पो का चालान किया गया तथा 04 बसों तथा 82 अवैध टेम्पो को सीज करते हुए कुल 12,62,100 राशि का जुर्माना लगया गया ।
अवैध बस अड्डों/टेम्पों स्टैण्डों पर अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
29 बस अड्डों तथा 43 टेम्पो स्टैण्ड को चेकिंग करते हुए कुल 515 व्यक्तियों को चेक किया गया।
ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
109 ट्रक व 530 अन्य ओवरलोड वाहनों का चालान तथा 09 वाहनों को सीज करते हुए कुल 13,61,000 राशि का जुर्माना लगया गया ।
काली फिल्म व हूटर लगे वाहनों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
कुल 65 टीमों द्वारा 263 काली फिल्म लगे वाहन तथा 65 हूटर लगे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 12 काली फिल्म लगे वाहनों तथा 12 हूटर लगे वाहन को सीज करते हुए कुल 6,32,000 राशि का जुर्माना लगया गया एवं 256 वाहनों में लगी काली फिल्म गया व 54 हूटर लगे वाहन से हूटर को हटवाया गया ।
दो पहिया व चार पहिया वाहनों के नम्बर प्लेट पर जाति सूचक व अन्य भड़काउ शब्द लिखे वाहनों विरुद्ध की गयी कार्यवाही
कुल 65 टीमों द्वारा 217 चार पहिया वाहनों पर तथा 594 दो पहिया वाहनों के नम्बर प्लेटों पर जाति एवं भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों का चालान किया गया तथा 08 दो पहिया वाहन को सीज करते हुए कुल 13,57,500 राशि का जुर्माना लगया गया ।
बिना वैध अभिलेखों के वाहनों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही
कुल 65 टीमों द्वारा 1465 चार पहिया वाहनों पर तथा 4928 दो पहिया वाहनों को बिना वैध अभिलेख वाहनों का चालान किया गया तथा 49 चार पहिया तथा 64 दो पहिया वाहनों को सीज करते हुए कुल 72,85,500 राशि का जुर्माना लगया गया ।
तीन दिवसीय विशेष यातायात चेकिंग अभियान चलाकर जनपद में अवैध वाहनों के विरुद्ध रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाया गया, जनपदवासियों को यातायात जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया जिसमें दो पहिया वाहनों पर हेलमेट लगाने, ट्रिपल सवारी करने से बचने एवं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक किया गया । सभी को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन करनें हेतु निर्देशित/अपील की गई।
