- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामपुर में एकता यात्रा कार्यक्रम में की शिरकत
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रामपुर में एकता यात्रा कार्यक्रम में की शिरकत
रामपुर। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति में रामपुर शहर के आंबेडकर पार्क में एकता यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को नमन किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने 563 रियासतों का एकीकरण कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनकी स्मृति में गुजरात में विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ निर्माण कर एकता के संदेश को अमर रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय भी प्रधानमंत्री जी ने ही लिया था।
उन्होंने वंदेमातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस गीत ने स्वतंत्रता आंदोलन में देशवासियों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई। आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर वीरों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी।
उपमुख्यमंत्री ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है। नया संसद भवन इसका प्रमुख उदाहरण है, जिसने भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और मजबूती प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर महिला सशक्तिकरण के अग्रदूत रहे हैं और आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है। जनधन योजना के माध्यम से गरीबों को बैंकिंग से जोड़ना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के धन को सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजना—इसका उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के प्रति पूर्ण रूप से सक्षम और सतर्क है एवं किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने की शक्ति रखता है।
वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने कहा कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की संकल्पना को सशक्त बनाए रखना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
कार्यक्रम के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस के सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समयबद्ध रूप से मिले।
ग्राम चौपाल के प्रभावी आयोजन के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह हर ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई जाए, जिससे स्थानीय समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके एवं लाभार्थियों का चयन भी सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कानून-व्यवस्था के विषय में शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनाने और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही विकास कार्यों को समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सत्येंद्र सिसौदिया, विधायक श्री आकाश सक्सेना, विधायक श्रीमती राजबाला सिंह, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त सहित जिले के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
