Ballia News : दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, चार लोग गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार की शाम दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से होते हुए लाठी-डंडों तक पहुंच गई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर तुरंत बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े - बलिया : लापरवाही पर डीएम सख्त, दो अधिकारियों का वेतन रोका—कई को चेतावनी

घायलों की पहचान गोपालपुर निवासी शुभ नारायण तिवारी (60) पुत्र स्व. सरजू तिवारी, धनंजय तिवारी (70) पुत्र स्व. सरजू तिवारी तथा दूसरे पक्ष से भुवनेश्वर तिवारी (60) व रजनीकांत तिवारी (35) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि खेत में काम करने के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

एसआई पन्नालाल ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.