Ballia News : जीप की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत

मझौवा, बलिया : एनएच-31 पर हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा निवासी रितेश सिंह (24) किसी काम से साइकिल से रामगढ़ चट्टी गए थे। लौटते समय हुकुमछपरा के पास पीछे से तेज रफ्तार जीप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल रितेश को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - जौनपुर: पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक के केबिन में मिला चालक का शव, हार्ट अटैक की आशंका

घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हल्दी पुलिस ने रितेश के चाचा मंजीत सिंह की तहरीर पर जीप चालक, बैरिया थाना क्षेत्र के भीखाछपरा निवासी मुकुल चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.