सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप: निरंजन के नेतृत्व में यूपी का विजय रथ आगे बढ़ा

बलिया: वाराणसी में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश पुरुष वॉलीबॉल टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को यूपी टीम ने आंध्र प्रदेश को सीधे सेटों में 25–17, 25–22, 25–20 से पराजित कर अपना जीत अभियान और मजबूत किया।

इससे पहले 4 जनवरी को उत्तर प्रदेश ने बिहार को 25–19, 25–19, 25–22 से मात दी थी, जबकि 5 जनवरी को तेलंगाना के खिलाफ 25–18, 25–19, 28–22 से जीत दर्ज कर चैंपियनशिप में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई थी। यूपी टीम की इस सफलता में बलिया जनपद की अहम भूमिका भी सामने आई है।

यह भी पढ़े - काशी में वॉलीबॉल का ‘महाकुंभ’ आज: PM मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, CM योगी रहेंगे मौजूद

जनपद के सोहांव निवासी निरंजन राय उत्तर प्रदेश टीम में मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बतौर उत्तर प्रदेश चयनकर्ता भी टीम गठन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार टीम का चयन बेहद संतुलित और सोच-समझकर किया गया है, जिसका सकारात्मक असर प्रदर्शन में साफ नजर आ रहा है।

निरंजन राय ने भरोसा जताया कि नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का मनोबल ऊंचा है और टीम ऐतिहासिक प्रदर्शन करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि बुधवार को भी तेलंगाना के खिलाफ यूपी टीम अपना विजय क्रम बरकरार रखेगी।

सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में यूपी टीम के शानदार प्रदर्शन से पूरे प्रदेश में खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। प्रदेशभर से टीम को शुभकामनाएं मिल रही हैं। उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन वाराणसी के सचिव सर्वेश पांडे, प्रयागराज के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, गाजीपुर के अध्यक्ष अजय कुमार राय, बलिया जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय, अध्यक्ष डॉ. कुंवर अरुण सिंह, सचिव नीरज राय सहित रामाश्रय राय, पवन कुमार राय, आनंद शर्मा, पंकज दुबे, रमेश राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, रमन श्रीवास्तव, अम्बरीष तिवारी आदि ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP Politics: अमेठी की ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल हुआ स्मृति ईरानी का नाम, जानिए किस बूथ की हैं मतदाता UP Politics: अमेठी की ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल हुआ स्मृति ईरानी का नाम, जानिए किस बूथ की हैं मतदाता
अमेठी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत...
बलिया डीएम ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे व NH-27बी की प्रगति परखी, लापरवाही पर ठेकेदार के खिलाफ FIR के निर्देश
बलिया पुलिस की सतर्कता से डकैती की साजिश नाकाम, दो शातिर गिरफ्तार; हथियार व पिकअप बरामद
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता: बलिया में ट्रेंड कर रहीं उत्तर प्रदेश की टीमें, बीएसए ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
बलिया में दो सगे भाइयों के परिवार आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे; 10 घायल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.