- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: टेंपो से रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, हथियार व चोरी का सामान बरामद...
Ballia News: टेंपो से रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, हथियार व चोरी का सामान बरामद

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में बांसडीह कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे संगठित गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से इंजन पम्पसेट, तमंचा, कारतूस, चाकू, नगदी व अन्य चोरी की सामग्री बरामद की है। सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में रामकरन कश्यप उर्फ सुखारी (निवासी सुखपुरा), गोलू कुमार गोंड़, रजनीश रावत उर्फ टुन्नू, करन साहनी, सूरज चौहान और नीरज पासवान उर्फ छांगुर शामिल हैं।
इनकी गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार व धर्मवीर यादव, हेड कांस्टेबल सूरज गिरी व उमेश यादव तथा कांस्टेबल अमरान अली और निसार अहमद की टीम ने अहम भूमिका निभाई।
गिरोह से जुड़े आरोपियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों—रेवती, नगरा, भीमपुरा और सुखपुरा—में हुई कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।