बलिया में सड़क हादसा: पिकअप ने टेंपो को टक्कर मारी, साध्वी की मौत

Road Accident in Ballia: राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (एनएच 31) के पांडेपुर ढाला पर खड़े टेंपो से पिकअप की टक्कर से टेंपो चालक व सवार केसरी दास बाबा चिंतामणि राय के टोला की महंत साध्वी रामदासी देवी (70) गंभीर रूप से घायल हो गयी.

Road Accident in Ballia: राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (एनएच 31) के पांडेपुर ढाला पर खड़े टेंपो से पिकअप की टक्कर से टेंपो चालक व सवार केसरी दास बाबा चिंतामणि राय के टोला की महंत साध्वी रामदासी देवी (70) गंभीर रूप से घायल हो गयी. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में महंत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान साध्वी की मौत हो गई।

घटना मंगलवार की है। बरिया की ओर से आ रहा टेंपो पांडेपुर ढाला पर उतर रहा था, तभी नर्तकियों को ले जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो अपनी जगह से करीब 25 मीटर दूर जा गिरा और चालक पचरुखिया निवासी पंकज शाह व चिंतामणि राय की कुटी चिंतामणि राय के टोला मठिया की महंत साध्वी रामदासी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर शाम उसने अंतिम सांस ली। साध्वी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े - Ballia News: गैंगरेप मामले में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.