Ballia News: मां की गोद से छिन गया लाल, सड़क हादसे में मासूम की मौत

Ballia News: बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। मालदा-बिहरा मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर की टक्कर में एक पांच वर्षीय मासूम आयुष की मौत हो गई, जबकि उसकी मां अंजू देवी और चाचा धनंजय कुमार घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।

धनंजय कुमार (26), निवासी बिहरा गांव, अपनी चाची अंजू देवी और उनके पुत्र आयुष को बाइक से सिकंदरपुर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान मालदा-बिहरा रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Moradabad News: श्वेताभ तिवारी हत्याकांड में कोर्ट में पेश हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत चार आरोपी, गवाह ने दिए बयान

मासूम बेटे की मौत से मां अंजू देवी बेसुध हो गई हैं। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.