बलिया में शिक्षा विभाग की समीक्षा: अहम बिंदुओं पर फोकस, CDO ने इस खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोका

बलिया। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ओजस्वी राज ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति का गहन मूल्यांकन किया गया। इस दौरान लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर खंड शिक्षा अधिकारी (नगर) पर कड़ी नाराजगी जताई गई। सीडीओ ने तत्काल प्रभाव से नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

समग्र शिक्षा और केजीबीवी की प्रगति की समीक्षा

बैठक में समग्र शिक्षा अभियान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की स्थिति, विद्यालयों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं और शैक्षणिक गुणवत्ता की समीक्षा की गई। साथ ही शासन की प्राथमिकता वाले मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत निर्धारित 19 पैरामीटर्स की संतृप्ति की स्थिति का आकलन किया गया। सीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी मानकों को तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

यह भी पढ़े - बलिया में दो सगे भाइयों के परिवार आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे; 10 घायल

स्कूल खुलने से पहले सफाई और व्यवस्थाएं

सीडीओ ने निर्देश दिए कि 16 जनवरी को विद्यालय खुलने से पहले जनपद के सभी स्कूलों में व्यापक साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी छात्र बिना स्कूल ड्रेस, जूते और स्वेटर के विद्यालय न आए। इसके लिए डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

जर्जर भवनों पर सख्ती, बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि

छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सीडीओ ने निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में जर्जर कक्ष या भवन हैं, उन्हें तत्काल चिन्हित कर समिति के माध्यम से मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी तक सभी जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण और नीलामी की प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी परिस्थिति में बच्चे जर्जर भवनों या कमरों में बैठकर पढ़ाई न करें।

सीडीओ ओजस्वी राज ने दो टूक कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करें।

खबरें और भी हैं

Latest News

मिर्जापुर में डबल मर्डर से सनसनी: युवक ने सौतेली मां और भाई की हत्या की, शव ठिकाने लगाते वक्त गिरफ्तार मिर्जापुर में डबल मर्डर से सनसनी: युवक ने सौतेली मां और भाई की हत्या की, शव ठिकाने लगाते वक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर। जिले के मड़िहान क्षेत्र में मंगलवार तड़के दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी...
गौतम बुद्ध नगर न्यूज : महिला हत्या कांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद
Makar Sankranti 2026 : कानपुर में गंगा घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर प्रशासन अलर्ट, तैयारियां तेज
Lohri Festival : बाराबंकी में धूमधाम से मना लोहड़ी पर्व, भांगड़ा–गिद्दा पर झूमे लोग
Ballia News : सड़क हादसे में मृत शिक्षक को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हुए टीम मेंबर्स
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.