Ram Mandir Ayodhya : बलिया में गजब का उत्साह, जुलूस निकाल कर जताई खुशी

सिकन्दरपुर, बलिया : आयोध्या में 22 जनवरी यानी सोमवार को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विभिन्न गांवों और कस्बों में खुशी और भक्ति का माहौल है। हर कोई घर पर भगवा झंडा लहरा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहा है। इसी क्रम में रविवार को आसन के सैकड़ों युवाओं ने जुलूस निकाला और आस पास के गांवों की परिक्रमा की।

इस दौरान जुलूस में शामिल सैकड़ो युवा हाथ में लाल पीले झंडा लिए जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। आसन जटहवा बाबा मंदिर से शुरू हुआ यह कारवां आसान चंडी माता मंदिर पहुंचा। वहां से पचखोर चौराहा स्थित काली माता मंदिर एवं हनुमान होते हुए गांव के काली मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गया।

यह भी पढ़े - धनंजय सिंह का पलटवार: कफ सिरप तस्करी मामले में नाम आने पर भड़के, पीएम-सीएम को लिखा पत्र, विरोधियों पर बदनाम करने का आरोप

इस दौरान पूरा इलाका राममय बना रहा। इसमें मुख्य रूप से संजय सिंह, आलोक सिंह उर्फ चुलबुल सिंह, अरुण सिंह, जयनाथ सिंह, मंटू सिंह, अमित सिंह, पप्पू, गोपाल, लाल साहब, ज्ञान सिंह, जुगनू सिंह, किरण सिंह, अभिषेक सिंह, अभयानंद सिंह, अंकित सिंह, आशीष सिंह, अनिकेत सिंह, अंश सिंह आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.