- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- UP ही नहीं, बिहार में भी बलिया के परिषदीय बच्चों ने जमाया अपनी प्रतिभा का धाक
UP ही नहीं, बिहार में भी बलिया के परिषदीय बच्चों ने जमाया अपनी प्रतिभा का धाक

Ballia News : पारम्परिक, कलात्मक, लयदारी और युगल योग नृत्य के माध्यम से बलिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवां कलां गड़वार के बच्चों की प्रतिभा का कोई जबाब नहीं है। विद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान छात्र छात्राएं कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा सहित उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में अपनी योग प्रतिभा का लोहा मनवाने के उपरान्त अब राज्य से बाहर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
15 बच्चों की टीम में अमित कुमार पासवान, रितनेश, अंकित कुमार, विवेकानंद पटेल, शाहिद अंसारी, युवराज रावत, रोशन शुक्ला, सोनम प्रजापति, कृतिका, अर्चना, नेहा, निधि, अनुष्का, मधु और पूजा थे। साथ ही दो अभिभावक कामेश्वर सिंह व विजय शंकर ठाकुर सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर कुमार रावत रहे। प्रधानाध्यापक व कोच शंकर कुमार रावत ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों व शिक्षकों की जितनी भी आलोचना होती है, उसे धता बताते हुए मैं परिषदीय विद्यालयों की प्रतिभाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत हूं और आजीवन रहूंगा।