बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना ‘ओवरऑल चैंपियन’, मनियर दूसरे और गड़वार तीसरे स्थान पर

बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र नगरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘ओवरऑल चैंपियन’ का खिताब अपने नाम किया। शुक्रवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। नगरा की टीम ने 61 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 47 अंकों के साथ मनियर दूसरे और 45 अंकों के साथ गड़वार की टीम तीसरे स्थान पर रही।

समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिला है। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े - बलिया में बुढ़वा शिव मंदिर समेत कई स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा, पांच शातिर गिरफ्तार

इससे पूर्व गुरुवार देर शाम स्टेडियम में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। प्राथमिक लोकगीत में बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय नंदपुर ने प्रथम, गड़वार के प्राथमिक विद्यालय शेरवा कलां ने द्वितीय और नवानगर के प्राथमिक विद्यालय भांटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूहगान में भी बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय नंदपुर की टीम विजेता रही। उच्च प्राथमिक बालक लोकगीत में कंपोजिट विद्यालय नवानगर ने प्रथम तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवा कलां (गड़वार) ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

खेल प्रतियोगिताओं में प्राथमिक बालिका कबड्डी के फाइनल में रेवती ने बैरिया को 8-3 से हराकर खिताब जीता। उच्च प्राथमिक बालिका कबड्डी फाइनल में भी रेवती ने बेलहरी को 17-13 से पराजित किया। खो-खो उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में हनुमानगंज ने गड़वार को तथा उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में नगरा ने पंदह को हराया। प्राथमिक वर्ग खो-खो के दोनों वर्गों में गड़वार विजेता और पंदह उपविजेता रहा।

एथलेटिक्स में प्राथमिक बालक 50 मीटर दौड़ में नगरा के शिवम यादव ने स्वर्ण, चिलकहर के अफान खान ने रजत और मुरलीछपरा के किशन ने कांस्य पदक जीता। वहीं विभिन्न आयु व वर्गों की 100, 200 और 400 मीटर दौड़ में मनियर, नगरा, मुरलीछपरा, गड़वार, दुबहड़, बेलहरी, बैरिया और रेवती के खिलाड़ियों ने क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए।

शुक्रवार दोपहर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने स्टेडियम पहुंचकर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और निर्णायकों को बधाई व धन्यवाद दिया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू सिंह सहित सपना चौधरी, शशि प्रकाश राय, अनुज सिंह, मोहम्मद खुर्शीद, विनय राय, अनूप राय, शिवानंद शाह, अरुणेन्द्र सिंह, चंद्रभानु सिंह, राजेश अंचल, अनामिका सिंह चंदेल, पंकज दुबे, मोहम्मद वसीम और अनिल कन्नौजिया ने निभाई। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, पवन कुमार राय, जितेंद्र सिंह, विनय राय, जुबेर अहमद, कविता सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में बाजार से महिला लापता, पति ने थाने में दी तहरीर बलिया में बाजार से महिला लापता, पति ने थाने में दी तहरीर
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा गांव निवासी एक महिला के अचानक लापता होने से परिवार में चिंता...
बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना ‘ओवरऑल चैंपियन’, मनियर दूसरे और गड़वार तीसरे स्थान पर
वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में उज्जीवन एसएफबी का अब तक का सर्वाधिक तिमाही एनआईआई 1,000 करोड़ रुपये
अस्सी' मोशन पोस्टर हुआ जारी: पहली रहस्यमयी घोषणा के बाद अब साफ हुआ है फिल्म का इरादा
एसएईएल ने दुनिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1 जीडब्ल्यूपी सोलर प्रोजेक्ट किया शुरू, कुल परिचालन क्षमता 2 जीडब्ल्यूपी के पार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.