Murder In Ballia : बलिया में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या, मचा हड़कम्प

Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव की दलित बस्ती में चाकू से गोदकर संदीप राम उर्फ लड्डू (32) पुत्र स्व. वीर बहादुर की बदमाशों ने हत्या कर दी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया है। वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

वारदात की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे है। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता स्व. वीर बहादुर चिलकहर गाँव के पूर्व प्रधान थे। घटना में विकास पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़े - स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज ने बलिया को हराकर वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब जीता

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.