बलिया: शिक्षा मित्रों की बैठक में गूंजा अधिकारों का स्वर, जिलाध्यक्ष बोले, सरकार अब हमारा भी करे कल्याण

Ballia News: प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक रविवार को चंद्रशेखर उद्यान, जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में शिक्षा मित्रों की लंबित समस्याओं और उपेक्षा के मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा मित्र वर्षों से प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ बने हुए हैं और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें न तो अपेक्षित मान-सम्मान मिला है और न ही वे सुविधाएं, जिनके वे वास्तविक हकदार हैं।

संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा, "प्रदेश सरकार ने हाल ही में अन्य संविदा कर्मियों के लिए कई कल्याणकारी निर्णय लिए हैं। अब शिक्षा मित्रों के हित में भी ऐसा ही सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है।" उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संघ आंदोलन का मार्ग अपनाने को बाध्य होगा।

यह भी पढ़े - कन्नौज में मक्का के खेत में महिला का अर्धनग्न शव बरामद: दुष्कर्म और लूट के बाद हत्या की आशंका, इलाके में मचा हड़कंप

बैठक में राकेश पांडे, परवेज अहमद, निर्भय नारायण राय, हरेराम यादव, भृगुनाथ शर्मा, सुधीर शुक्ला, जितेंद्र ओझा, वसीम, अमित चेला मिश्र, राजीव कुमार, मंजूर अहमद, संजय प्रसाद, धर्मनाथ सिंह, शिवकुमार सिंह, अरविंद यादव और विनोद चौबे सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.