बलिया में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार छात्र की मौत, दो अन्य छात्र घायल

बलिया। चौकियां–बेल्थरा मार्ग पर उभांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदित्य मैरेज हॉल के पास हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार, टेकनपुरा निवासी करन यादव (14) पुत्र धनंजय यादव, चौकियां निवासी प्रिंस कुमार (16) और पिपरौली बड़ागांव निवासी शैलेश (15) एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान आदित्य मैरेज हॉल के पास उनकी बाइक एक चार पहिया वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - बलिया में स्टेट बैंक की दीवार तोड़कर घुसे चोर, चोरी का प्रयास नाकाम, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने करन यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रिंस कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीसरे छात्र शैलेश का भी उपचार चल रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.