मिली हरी झंडी : 2300 करोड़ होगा बलिया-आरा नई रेल लाइन का निर्माण, बनेंगे 6 रेलवे स्टेशन

बैरिया, बलिया : यूपी बिहार दो प्रान्तों को जोड़ने वाला बलिया-आरा नई रेल लाइन के निर्माण को हरी झंडी मिल गयी है। इस खास प्रोजेक्ट के लिए रेलवे बोर्ड ने प्रस्तावित भूमि का अधिग्रहण व टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को रेलवे के कार्यदायी संस्था गति शक्ति को एक करोड़ 55 लाख रुपया जारी कर दिया है। उक्त जानकारी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दी।

सांसद ने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी महीने में मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया था कि बलिया को आरा से रेल लाइन से जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने मेरे सुझाव को स्वीकार करते हुए सर्वे व डीपीआर के लिए 78 करोड़ रूपया जारी कर दिया। वही गति शक्ति विभाग के अभियंताओं को 3 फरवरी 2023 को डीपीआर बनाने व सर्वे करने का निर्देश रेलवे बोर्ड द्वारा दिया गया। शुरू में रेलवे ने दो मार्गों का सर्वे कराया। एक मार्ग महुली बकुलहा व दूसरा बलिया सोनवानी नैनीजोर के रास्ते।सर्वे करने वाली टीम ने बकुलहा के रास्ते दो जगह पर दलदली जमीन होने की बात कहते हुए उसे निरस्त कर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित

वहीं बलिया से सोनवानी नैनीजोर के रास्ते प्रस्तावित रेल लाइन के लिए हरी झंडी दिखा दी। जिसके क्रम में सोमवार को टेंडर व भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए एक करोड़ 55 लाख रुपया जारी किया गया है। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने स्पष्ट किया कि इस रेल लाइन के बन जाने से बलिया से आरा की दूरी 36 किलोमीटर कम हो जाएगी। वही सोनवानी से 50 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी। सांसद ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने भरोसा दिया है कि नई रेल लाइन 3 वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगी। इसमे कुल 2300 करोड़ की लागत आएगी। गंगा नदी पर  नैनीजोर में पुल बनेगा।

वहीं कुल छः स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमें बलिया के बाद सोहिलपुर, कृपालपुर, धोबवल हाल्ट, उमरावगंज, मसाढ़, जगजीवन हाल्ट के बाद आरा होगा। इस रेल लाइन के बन जाने से बलिया दिल्ली, हावड़ा मेन लाइन से सीधे जुड़ जाएगा। सांसद ने  इस रेल परियोजना का कार्य शुरू कराने पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बलिया संसदीय क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान Ballia News: बलिया CMO के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध, 3 जुलाई को धरना प्रदर्शन का ऐलान
बलिया : मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) बलिया द्वारा किए गए नियमविरुद्ध स्थानांतरणों और कुछ स्वैच्छिक स्थानांतरणों को मनमाने ढंग से निरस्त...
त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में, IG ने की कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर समीक्षा बैठक
पति की संदिग्ध मौत, सास की हत्या और संपत्ति की लालच, पूजा जाटव की सनसनीखेज कहानी
वेदांत सॉफ्टवेयर को एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवार्ड्स 2025 में 'सॉफ्टवेयर कंपनी ऑफ द ईयर' का सम्मान
कुशीनगर में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से सनसनी, पेड़ से लटकते मिले दोनों के शव
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.