Flood In Ballia : बलिया में गंगा की लहरों ने लांघा लाल निशान

मझौवां, बलिया। गंगा नदी की मचलती लहरों ने मंगलवार की शाम लाल निशान पार कर दिया। नदी का तेवर देख दुबेछपरा, गोपालपुर व उदयीछपरा के लोग बाढ़ के खतरा से सहम गये है।

मझौवां, बलिया। गंगा नदी की मचलती लहरों ने मंगलवार की शाम लाल निशान पार कर दिया। नदी का तेवर देख दुबेछपरा, गोपालपुर व उदयीछपरा के लोग बाढ़ के खतरा से सहम गये है। वहीं, किसानों की परवल फसल जलमग्न हो गयी है। इससे उन्हें काफी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दे कि गंगा नदी के जलस्तर में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव जारी था, जो सोमवार को चेतावनी विन्दु पार कर दिया। वहीं, मंगलवार की शाम पांच बजे नदी की लहरें गायघाट गेज पर लाल निशान पार कर दी। यहां खतरा विन्दु 57.615 मीटर है, जबकि शाम पांच बजे 57.660 मीटर रिकार्ड किया गया है। नदी में दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव जारी है

यह भी पढ़े - Ballia News: 18 वर्षीय युवती ने फंदे से लगाई जान, गांव में मचा हड़कंप

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.