बलिया : छात्र, छात्रा और युवती के कथित अपहरण मामलों में एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में छात्र, छात्रा और एक युवती के कथित अपहरण के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

पहला मामला उभांव थाना क्षेत्र के टंगुनिया गांव का है। यहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला 15 वर्षीय छात्र आदित्य कुमार साहनी 27 जनवरी की सुबह साइकिल से राम अवतार इंटर कॉलेज के लिए निकला था, लेकिन वह विद्यालय नहीं पहुंचा। परिजनों द्वारा काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।

यह भी पढ़े - बलिया: स्व. शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पटना को हराकर चंदौली सेमीफाइनल में

उभांव थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि छात्र के पिता श्रवण कुमार साहनी की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

दूसरी घटना बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र की है। यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की एक छात्रा 30 जनवरी की तड़के घर से लापता हो गई। छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने सलमान अहमद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) और 87 (जबरन विवाह के उद्देश्य से अपहरण) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

तीसरा मामला बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है, जहां 25 वर्षीय युवती 11 जून 2025 को ब्यूटी पार्लर में सिलाई सीखने गई थी। आरोप है कि गुजरात के सोनी बाग निवासी राजू ने मुकेश और उसकी पत्नी कुंती के सहयोग से युवती का अपहरण कर लिया।

इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर राजू, मुकेश और कुंती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) और 87 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बैरिया क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.