- Hindi News
- भारत
- जापान की रेटिंग एजेंसी जेसीआर से अदाणी समूह की तीन कंपनियों को ऐतिहासिक क्रेडिट रेटिंग
जापान की रेटिंग एजेंसी जेसीआर से अदाणी समूह की तीन कंपनियों को ऐतिहासिक क्रेडिट रेटिंग
अहमदाबाद, 30 जनवरी 2026। जापान की प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी जापान क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (जेसीआर) ने अदाणी समूह की तीन प्रमुख कंपनियों—अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईजेड), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल)—की विदेशी मुद्रा में दीर्घकालिक क्रेडिट रेटिंग शुरू की है। तीनों कंपनियों के लिए आउटलुक ‘स्थिर’ रखा गया है। यह उपलब्धि अदाणी समूह की वैश्विक क्रेडिट यात्रा में एक अहम मील का पत्थर मानी जा रही है।
एपीएसईजेड को मिली मजबूत रेटिंग उसकी सुदृढ़ क्रेडिट स्थिति, विविध परिसंपत्तियों और स्थिर नकदी प्रवाह को दर्शाती है। इसके साथ ही यह उन चुनिंदा भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्हें देश की रेटिंग से बेहतर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त हुई है। यह मूल्यांकन इस बात का भी संकेत है कि भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म्स को वैश्विक मानकों पर परखा जा रहा है।
अदाणी समूह के ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने कहा कि ये रेटिंग्स वित्तीय अनुशासन, मजबूत बैलेंस शीट और विश्वस्तरीय संचालन के प्रति समूह की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। इससे वैश्विक निवेशकों और पूंजी बाजारों का समूह की दीर्घकालिक रणनीति पर भरोसा और मजबूत हुआ है।
जेसीआर द्वारा रेटिंग के प्रमुख आधार
एपीएसईजेड
कंपनी की मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर क्षमता, स्थिर लाभप्रदता, दीर्घकालिक नकदी प्रवाह और संतुलित वित्तीय प्रबंधन को रेटिंग का आधार बनाया गया। 15 घरेलू और 4 अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों के साथ एपीएसईजेड देश के लगभग 30 प्रतिशत कार्गो और 50 प्रतिशत कंटेनर वॉल्यूम का संचालन करती है। पोर्ट, विशेष आर्थिक क्षेत्र, लॉजिस्टिक्स और मरीन सेवाओं को जोड़ने वाला इसका एकीकृत मॉडल इसकी नेतृत्व क्षमता को मजबूत करता है।
एईएसएल
ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, स्मार्ट मीटरिंग और कूलिंग सॉल्यूशंस में तेज़ विस्तार के कारण एईएसएल देश की ऊर्जा व्यवस्था को सशक्त बना रही है। स्थिर नियामक नकदी प्रवाह और मजबूत गवर्नेंस इसके क्रेडिट प्रोफाइल को समर्थन देते हैं। कंपनी के पास व्यापक ट्रांसमिशन नेटवर्क और लाखों स्मार्ट मीटरों का मजबूत आधार है।
एजीईएल
अदाणी ग्रीन एनर्जी दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों, सुदृढ़ संचालन और मजबूत गवर्नेंस के दम पर भारत की अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में शामिल है। इसकी बड़ी परिचालन क्षमता, बेहतर प्लांट दक्षता और लागत नियंत्रण ने कंपनी को स्थिर नकदी प्रवाह और मजबूत वित्तीय स्थिति प्रदान की है।
इन रेटिंग्स के साथ अदाणी समूह ने वैश्विक स्तर पर अपनी वित्तीय विश्वसनीयता को और सुदृढ़ किया है, जिससे भविष्य में पूंजी जुटाने और इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार की संभावनाएँ और मजबूत हुई हैं।
