- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : मानदेय न मिलने से नाराज़ शिक्षामित्रों ने दिया 30 जून तक का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा धरना-प्र...
बलिया : मानदेय न मिलने से नाराज़ शिक्षामित्रों ने दिया 30 जून तक का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा धरना-प्रदर्शन
बलिया : मई 2025 का मानदेय अब तक न मिलने से नाराज शिक्षामित्रों का सब्र अब जवाब देने लगा है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि 29 जून 2025 तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो संघ 30 जून को बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने कहा कि मानदेय में हो रही इस अनावश्यक देरी से शिक्षामित्र मानसिक व आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इस समस्या से एक सप्ताह पहले भी प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पंकज सिंह ने साफ कहा कि यदि अब भी शिक्षामित्रों की परेशानी को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो संगठन विवश होकर आंदोलन करने को बाध्य होगा।
शिक्षामित्रों की इस चेतावनी ने जिले में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि बीएसए कार्यालय समय रहते मानदेय भुगतान सुनिश्चित करता है या मामला आंदोलन की ओर बढ़ता है।
