बलिया : मानदेय न मिलने से नाराज़ शिक्षामित्रों ने दिया 30 जून तक का अल्टीमेटम, नहीं तो होगा धरना-प्रदर्शन

बलिया : मई 2025 का मानदेय अब तक न मिलने से नाराज शिक्षामित्रों का सब्र अब जवाब देने लगा है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि 29 जून 2025 तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो संघ 30 जून को बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि शासन द्वारा 4 जून को ही बजट जारी कर दिया गया था और प्रदेश के अधिकांश जिलों में समय से भुगतान भी कर दिया गया, लेकिन बलिया जिले में अब तक भुगतान नहीं हो पाया, जो कि अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह भी पढ़े - बलिया में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ शिकायत, शिक्षिका, ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने संयुक्त रूप से सौंपा पत्र

उन्होंने कहा कि मानदेय में हो रही इस अनावश्यक देरी से शिक्षामित्र मानसिक व आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। इस समस्या से एक सप्ताह पहले भी प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पंकज सिंह ने साफ कहा कि यदि अब भी शिक्षामित्रों की परेशानी को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो संगठन विवश होकर आंदोलन करने को बाध्य होगा।

शिक्षामित्रों की इस चेतावनी ने जिले में शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि बीएसए कार्यालय समय रहते मानदेय भुगतान सुनिश्चित करता है या मामला आंदोलन की ओर बढ़ता है।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र
बदायूं। रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश को लेकर जिला प्रशासन का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सिटी...
नई दिल्ली : राष्ट्रपति मुर्मू ने दो वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषी की दया याचिका ठुकराई
नई दिल्ली : मेमोरी चिप संकट और कमजोर रुपये से जनवरी से महंगे हो सकते हैं टीवी
मुरादाबाद : रविवार को फिर बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी, कई इलाकों में घंटों गुल रही आपूर्ति
राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन में देशभर से नवाचार और युवाशक्ति का ऐतिहासिक संगम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.