गायत्री शक्तिपीठ बलिया पहुंचे डॉ. चिन्मय पंड्या, हुआ भव्य स्वागत

बलिया: अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या अपने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल प्रवास के दौरान गुरुवार को बक्सर (बिहार) जाते समय बलिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ, महावीर घाट, गंगा जी मार्ग पहुंचे।

उनके आगमन पर गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शक्तिपीठ के व्यवस्थापक विजेंद्र नाथ चौबे ने उन्हें शक्तिपीठ की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।

यह भी पढ़े - Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित

डॉ. पंड्या की उपस्थिति से सभी के चेहरे पर विशेष उत्साह और आस्था का भाव देखने को मिला। इसी क्रम में उन्होंने शक्तिपीठ प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.