- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia: बोरे में मिला 10 वर्षीय शिवम का शव, चार बहनों का इकलौता भाई था — क्षेत्र में फैली सनसनी
Ballia: बोरे में मिला 10 वर्षीय शिवम का शव, चार बहनों का इकलौता भाई था — क्षेत्र में फैली सनसनी
बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में सोमवार की सुबह 10 वर्षीय बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फारेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर जांच शुरू कर दिया है। एएसपी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी विश्वदीप सिंह के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह घटनास्थल का जायजा लेते हुए लोगों से पूछताछ की।
सोमवार की सुबह घर से 200 मीटर की दूरी पर एक बोरी दिखी, जिसे ग्रामीणों ने खोलकर देखा तो सभी के होश उड़ गये। बोरी में रखा शव लापता बालक यशवंत उर्फ शिवम वर्मा का ही था। पुलिस अधीक्षक ओनवीर सिंह ने ने बताया कि घटना की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है। घटना में शामिल दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
