बलिया में दुर्गा जी की मूर्ति मिलने की सूचना पर जुटी भीड़, पुलिस तैनात

बलिया: जिले के रेवती नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी जीतन गोंड के आंगन में स्थित नीम के पेड़ के नीचे दुर्गा माता की मूर्ति मिलने की सूचना मिली है.

बलिया: जिले के रेवती नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी जीतन गोंड के आंगन में स्थित नीम के पेड़ के नीचे दुर्गा माता की मूर्ति मिलने की सूचना मिली है. जिसे देखने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों से लोगों का समूह उत्सुकता से एकत्र हुआ।

भीड़ का दबाव देख उक्त परिवार के लोगों ने अपना दरवाजा बंद कर लिया. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी गयी. नगर रेवती के वार्ड नंबर 6 में बीज गोदाम के पास जीतन गोंड का मकान है।

यह भी पढ़े - बलिया में स्कूल मर्जर के खिलाफ शिक्षकों का विरोध तेज, विधायक प्रतिनिधि को सौंपा गया ज्ञापन

जितेन की बहू कुसुम ने जमीन में दबी हुई दुर्गा जी की मूर्ति दिखाते हुए बताया कि सुबह अचानक नीम के पेड़ के नीचे से दुर्गा जी की छोटी सी मूर्ति निकली. कुसुम ने नीम के पेड़ की जड़ से थोड़ा ऊपर उभरी हुई एक गांठ दिखाई और बताया कि उस गांठ में दुर्गा जी की आकृति दिखाई दे रही है। यह खबर फैलते ही जीतन के यहां महिलाओं व युवक-युवतियों की भारी भीड़ जुटने लगी.

भीड़ के दबाव में दरवाजा बंद कर लिया

भीड़ के लगातार दबाव से तंग आकर परिजनों ने बाद में दरवाजा बंद कर लिया. एसआई प्रभाकर मिश्र ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उक्त स्थल पर दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा दी गयी है. बताया कि शनिवार को किसी समय मिट्टी इधर-उधर खिसकने से जमीन में दबी मूर्ति दिखाई देने लगी। इसी कारण उस परिवार के लोगों में दुर्गा जी के प्रकट होने की चर्चा होने लगी, जिस पर वहां भीड़ जमा हो गई।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.