मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह: 3 नवंबर को बलिया में बजेगी शहनाई, डीएम ने की तैयारी बैठक

बलिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि जिले में यह भव्य आयोजन आगामी 3 नवंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में किया जाएगा।

डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय से पहले तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए, ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने साफ-सफाई, टेंट, मंच, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी। साथ ही निर्देश दिया कि विवाह में शामिल होने वाले सभी जोड़ों के दस्तावेजों का समय से सत्यापन किया जाए और योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि समय पर उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़े - कांग्रेस का हमला : यूपी में दलित समाज सुरक्षित नहीं, अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के लिए एक वरदान समान पहल है। इसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्यक्रम को भव्य, गरिमामय और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने का आह्वान किया।

बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.