- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- योगी कैबिनेट की बड़ी मंजूरी : 15,189 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर मुहर, हजारों युवाओं को मिलेग...
योगी कैबिनेट की बड़ी मंजूरी : 15,189 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर मुहर, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के औद्योगिक विकास को बड़ा प्रोत्साहन मिला। बैठक में 15,189.7 करोड़ रुपये की लागत वाले निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिससे उत्तर प्रदेश में औद्योगिकीकरण को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि स्वीकृत प्रमुख परियोजनाओं में मिर्जापुर में अर्थस्टार वेंचर्स का आयरन एवं स्टील प्लांट, बुलंदशहर में अपोलो कोटेड प्रोडक्ट्स की कोल्ड रोलिंग मिल, हरदोई में हल्दीराम स्नैक्स का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, रायबरेली में भवानी पेपर मिल, सोनभद्र में एसीसी लिमिटेड की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट और मेरठ में एनएसएल रिन्यूएबल पावर का सोलर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग पार्क शामिल हैं।
इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उद्योग, मुजफ्फरनगर में स्टील उद्योग तथा अलीगढ़ में सीमेंट उद्योग की स्थापना को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है।
सरकार का कहना है कि इन निवेश परियोजनाओं से न सिर्फ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ रोजगार सृजन को भी बड़ा बल मिलेगा।
