- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म : बलिया में कोर्ट के आदेश पर BSF जवान पर मुकदमा
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म : बलिया में कोर्ट के आदेश पर BSF जवान पर मुकदमा

Ballia News : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में कोर्ट ने सशस्त्र सीमा बल के जवान के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। उक्त मामले की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांभवी यादव की अदालत में की गयी थी। कोर्ट के आदेश पर नगरा थाने की पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल के जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने विवेचना भी शुरू किया.
मैं समाज और मैं किसी से नहीं डरता हूं इसके बाद मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहा. मैंने कहा कि मुझसे शादी कर लो फिर शादी शारीरिक संबंध बनाना। तब उसने मेरी मांग में सिंदूर लगा दिया कहां की शादी विश्वास की बात है। मैं भगवान को साक्षी मानकर तुम्हारे मांग में सिंदूर लगाया हूं।आज मेरी पत्नी हो और शारीरिक संबंध बनाने दो मैं उसके इस बात पर विश्वास करके शारीरिक संबंध बनाने इस विश्वास के साथ में उसकी विवाहिता पत्नी हूं। इसके बाद संबंध बनाती रही।
इसी बीच दो बार गर्भवती हुई जिसे सतीश कुमार ने द्वारा कल छपट करके बच्चा खराब करा दिया। बार-बार कहती रही कि मुझे विदा कराकर अपने घर ले चलो लेकिन वह बार-बार टालमटोल करता रहा। 30 मई 2023 को सतीश यह जानते हो कि मेरे घर पर कोई नहीं है रात में कहीं 10:00 बजे आया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा। ज़ब मैंने कहा कि अपने घर ले चलो तब कहा कि शादी होती है तब विदाई होती है ना मैं तुम्हारे साथ शादी कब किया हूं विदा कर कर ले चलूँ मैं तुमसे शादी का नाटक किया था यहै कहते हुए मेरा मुंह दबाकर बिस्तर पर गिरा दिया और मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। इस मामले में सुनवाई के बाद सीजेएम शांभवी यादव ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया था।