- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- प्रधानों और कोटेदारों के साथ बलिया डीएम की बड़ी बैठक, इन बिंदुओं पर दिए सख्त निर्देश
प्रधानों और कोटेदारों के साथ बलिया डीएम की बड़ी बैठक, इन बिंदुओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना को लेकर जनपद के सभी ग्राम प्रधानों और कोटेदारों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सोलर रूफटॉप अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष जोर दिया गया।
डीएम ने सभी ग्राम प्रधानों और कोटेदारों से अपील की कि वे स्वयं अपने घरों में इस योजना के तहत कनेक्शन लें और अपने गांवों में लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि योजना में सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। जिले में 13 अधिकृत वेंडर्स तैनात किए गए हैं, जो उपभोक्ताओं के घर जाकर सोलर पैनल स्थापित करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्रधान और कोटेदार दो दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन करें, ताकि एक सप्ताह के अंदर उनके घरों पर सोलर पैनल लगाए जा सकें। साथ ही 16 और 17 जनवरी को वेंडर्स गांवों में जाकर ग्राम प्रधानों और कोटेदारों के साथ योजना को लेकर बैठक भी करेंगे।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिले में कार्यरत सभी 13 वेंडर्स के नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर प्रत्येक विकास खंड कार्यालय पर चस्पा किए जाएं, जिससे आमजन को संपर्क करने में आसानी हो। बैठक के दौरान प्रधानों और कोटेदारों ने विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन देने में लापरवाही की शिकायत रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने विकास भवन में कक्ष संख्या-8 में एक विशेष कार्यालय खोलने और वहां एक कर्मचारी की तैनाती के आदेश दिए। वहीं, बैंकों द्वारा योजना के तहत ऋण देने में लापरवाही की शिकायत पर डीएम ने एलडीएम को सख्त निर्देश दिए कि पीएम सूर्य घर योजना में बैंक स्तर पर किसी भी प्रकार की शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना आम जनता के लिए आर्थिक बचत, स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसे सभी के सहयोग से सफल बनाया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित सभी ग्राम प्रधान, कोटेदार और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
