शिवलिंग चोरी का खुलासा न होने से आक्रोश, बंद रहा बलिया का सुखपुरा बाजार

बलिया। सुखपुरा कस्बे के बुढ़वा शिवजी मंदिर से चांदी जड़ित शिवलिंग चोरी के मामले का अब तक खुलासा न होने से व्यापारियों और श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी है। संयुक्त व्यापार मंडल के आह्वान पर सोमवार को सुखपुरा बाजार पूरी तरह बंद रहा। व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए शिवलिंग की शीघ्र बरामदगी और घटना के त्वरित अनावरण की मांग की।

गौरतलब है कि 5 जनवरी की सुबह जब शिवभक्त पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो गर्भगृह से चांदी जड़ित शिवलिंग और चांदी का नागदेव गायब मिला। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। उसी दिन प्रधान प्रतिनिधि उमेश सिंह ने चोरी का खुलासा करने वाली टीम को 51 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है।

यह भी पढ़े - बलिया में दो सगे भाइयों के परिवार आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे; 10 घायल

इसी से आहत व्यापारियों ने सोमवार सुबह से दोपहर करीब एक बजे तक प्रतिष्ठान बंद रखकर सांकेतिक विरोध किया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही चोरी का खुलासा नहीं हुआ, तो वे वृहद आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.