- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- काशी में चमके बलिया के आशीष त्रिवेदी, मिला ‘अभिनव भरत सम्मान’
काशी में चमके बलिया के आशीष त्रिवेदी, मिला ‘अभिनव भरत सम्मान’
बलिया। प्रख्यात नाटककार, रंगकर्मी और रंग निर्देशक आचार्य सीताराम चतुर्वेदी की 119वीं जयंती के अवसर पर काशी में आयोजित समारोह में बलिया के वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी को अभिनव भरत सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 27 जनवरी को आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी (रामनगर, वाराणसी) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि आशीष त्रिवेदी को रंगमंच के क्षेत्र में उनके अप्रतिम योगदान के लिए अभिनव भरत सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आचार्य सीताराम चतुर्वेदी ने सत्तर के दशक में बलिया के रंगमंच को नई पहचान और दिशा दी थी। आज उसी परंपरा को आशीष त्रिवेदी आगे बढ़ा रहे हैं, जिनके प्रयासों से बलिया का रंगमंच राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना गया है।
पिछले करीब बीस वर्षों से रंगमंच में सक्रिय आशीष त्रिवेदी नई पीढ़ी के कलाकारों को भी तैयार कर रहे हैं, ताकि यह सांस्कृतिक विरासत आगे बढ़ती रहे। सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि जिस अभिनव भरत की उपाधि से आचार्य जी सम्मानित हुए थे, उसी सम्मान से उन्हें नवाजा गया। उन्होंने कहा कि यदि वह आचार्य जी की विरासत को थोड़ा भी आगे बढ़ा सके, तो इसे अपने जीवन की बड़ी उपलब्धि मानेंगे।
इस सम्मान से बलिया के रंगकर्मियों, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों में हर्ष और उत्साह का माहौल
