एक्शनमोड में बलिया पुलिस, बंटी-बबली के साथ तीन गिरफ्तार

Ballia News : एसओजी बलिया और सहतवार थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 पेटी अवैध देशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबीर की सूचना पर सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर पुरानी बस्ती नदी किनारे से देशी शराब तस्करी से संबंधित तीन अभियुक्तों को दबोच लिया।

पूछताछ में तीनों ने अपना नाम जयप्रकाश सिंह पुत्र स्व. गोपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार पुत्र बब्बन पासवान और संजय ठाकुर उर्फ बंगाली पुत्र स्व. हरिकिशुन ठाकुर (समस्त निवासीगण चांदपुर पुरानी बस्ती थाना सहतवार) बताया। वहीं, एक तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से दो बोरियों में 12 पेटी व अलग से ऱखे 13 पेटी  ठेका की देशी बन्टी बबली शराब बरामद किया है।पूछताछ में अभियुक्त संजय ठाकुर ने बताया कि वह सरकारी देशी शराब ठेका चांदपुर पुरानी पर सेल्समैन का काम करता है।

यह भी पढ़े - Income Tax Raid : बहराइच में रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर 60 घंटे तक छापेमारी, आईटी टीम महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर लौटी

उस ठेके के मालिक आशुतोष सिंह निवासी हाजीपुरा थाना घोसी मऊ जो अभी-2 यहां से भाग गया है। उन्हीं के कहने पर सरकारी ठेके की शराब पेटी सहित हम लोगों ने बाइक से नदी के किनारे लाकर रखा था, जहां पर जय़प्रकाश सिंह पहले से मौजूद था और उनके साथ आशुतोष सिंह भी था। जयप्रकाश ने ही बिहार के लोगों से हम लोगों का सम्पर्क कराया। हम सभी लोग नाव से शराब को बिहार प्रान्त ले जा रहे थे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.